Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 563 नये मामलों के साथ दस और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 563 नये मामलों के साथ दस और लोगों की मौत

जयपुर 01 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आज सुबह 563 नये मामले सामने आये वहीं इससे दस और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हजार 646 पहुंच गई वहीं जयपुर में चार, नागौर एवं भीलवाड़ा में दो-दो तथा जोधपुर एवं पाली में एक एक और कोरोना मरीज की मृत्यु हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 690 पहुंच गया।

नये मामलों में सर्वाधिक 105 मामले अलवर में सामने आये हैं। इसी तरह जयपुर 97, कोटा 63, बाड़मेर में 59, बीकानेर 48, अजमेर 32, जालोर 30, भीलवाड़ा 25, बांसवाड़ा 19, नागौर एवं झालावाड़ 16-16, गंगानगर 15, चित्तौड़गढ़ 14, दौसा आठ, झुंझनूं सात, सवाईमाधोपुर चार, टोंक तीन, बारां एवं हनुमानगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के सर्वाधिक मामले 6898 जोधपुर में सामने आये हैं। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 5517, भरतपुर में 2571, पाली में 2647, अलवर में 4002, बीकानेर में 2031, नागौर में 1448, अजमेर में 1970, कोटा में 1749, उदयपुर में 1304, धौलपुर में 1227, बाड़मेर में 1431, जालौर में 1146, सिरोही में 879, सीकर में 1063, डूंगरपुर में 598, चूरू में 670, झुंझुनूं 620, राजसमंद 633, भीलवाड़ा 663, झालावाड़ 569, टोंक 277, चित्तौड़गढ़ 287, जैसलमेर 202 , बांसवाड़ा में 226, दौसा 316, बारां 139, सवाई माधोपुर 201, करौली 351, हनुमानगढ़ 208, प्रतापगढ़ 176, श्रीगंगानगर में 244 एवं बूंदी में 136 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। राज्य में अब तक 15 लाख 26 हजार 962 लोगों के सैंपल जांचे गए है, जिनमें 14 लाख 81 हजार 949 निगेटिव हैं। 2367 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक प्रदेश में 29 हजार 977 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 28 हजार 506को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

जोरा

वार्ता

image