Friday, Apr 26 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


युवाओं की राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा से देश होगा मजबूत : फागू चौहान

युवाओं की राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा से देश होगा मजबूत : फागू चौहान

पटना, 04 फरवरी (वार्ता) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने युवाओं को राष्ट्र का भविष्य बताया और कहा कि युवाओं की राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा ही से ही देश को मजबूती मिलेगी।

श्री चौहान ने राजभवन में आज आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन॰सी॰सी) कैडेट्स की ‘एट होम पार्टी’ को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को एकता और अनुशासन की शिक्षा देने के जिस महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी, यह संगठन उस दायित्व को पूरा करने में पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ लगा हुआ है।

राज्यपाल ने कहा, “ एनसीसी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था कि हम अपने देश में ऐसे युवाओं को तैयार करें, जो ऊर्जावान हों, तेजस्वी और ओजस्वी हों, पूर्ण अनुशासित हों, अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करने के प्रति पूरी तरह समर्पित और गंभीर हों तथा देश के विकास हेतु प्रतिबद्ध हों।”

सतीश

जारी वार्ता

image