Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कुख्यात बदमाश सुभाष बानूड़ा गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश सुभाष बानूड़ा गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुभाष बानूड़ा को चुरू जिले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सुभाष उसके दो बदमाश साथियों के साथ एक किराए पर ली गई गाड़ी को लूट कर फरार हो रहा था कि इसकी सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया गया जबकि उसके दोनों साथी फरार हो गये।

सीकर जिले का वांछित बदमाश सुभाष बानूड़ा की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल एवं तीन कारतूस भी बरामद किये। शुक्रवार रात चुरू जिले में सरदारशहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोग किराए पर ली मारुति स्विफ्ट कार के चालक के साथ लूट कर फरार हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि फरार बदमाश शराब का धंधा करते हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें बदमाश वीरेंद्र सीकर जिले में रानोली थाना का हिस्ट्रीशीटर है जबकि दूसारा शक्तिसिंह पर पांच हजार का ईनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि हाल में सीकर जिले में हुई फायरिंग की घटनाओं में ये बदमाश वांछित है। सुभाष बानूडा ने पुलिस को बताया कि फरारी काटने के लिए उन्हें वाहन की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने सरदारशहर से गाड़ी को किराए पर किया और रास्ते में ड्राइवर को लूट लिया।

image