Friday, Apr 26 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ का शव बरामद

सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ का शव बरामद

बेंगलुरु 31 जुलाई (वार्ता) देश के सबसे बड़े कॉफी चेन ‘कैफे कॉफी डे’ (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव 36 घंटें के तलाश अभियान के बाद बुधवार को नेत्रावती नदी से बरामद किया गया। वह सोमवार रात से लापता थे।

मंगलुरु पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि बुधवार तड़के शव को नदी में बहता हुआ देखा गया। शव को नदी से बाहर निकाले के बाद वेनलॉक अस्पताल भेज दिया गया है। श्री पाटिल ने कहा कि इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

रिपोर्टों के अनुसार श्री सिद्धार्थ का शव उल्लाल से पांच किलोमीटर की दूरी से बरामद किया गया ,जहां उन्हें अंतिम बार देखा गया था।

सीसीडी के मालिक के ड्राइवर के बयान के बाद उनके नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी। तट रक्षक दल और अन्य एजेंसियों के 200 से अधिक कर्मी मंगलवार सुबह से श्री सिद्धार्थ की तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार तट रक्षक बल, नौसेना, गोताखोर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और वायु सेना के हेलिकॉप्टर को श्री सिद्धार्थ की तलाश में लगाया गया था।

आशा, उप्रेती

जारी वार्ता

image