Friday, Apr 26 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

देवघर /रांची,24 मई (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे के पहले दिन बुधवार को महादेव की नगरी देवघर के बाबाधाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

षोड्शोपचार विधि द्वारा पुरोहितों ने राष्ट्रपति से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई। श्रीमती मुर्मू ने बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत राष्ट्रपति का पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं श्री रामनाथ कोविंद भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।

इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

विनय

वार्ता

image