Friday, Apr 26 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप कर जरूरत के अनुसार राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाना चाहिए-गहलोत

प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप कर जरूरत के अनुसार राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाना चाहिए-गहलोत

जयपुर 12 अक्टूबर ( वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देशव्यापी कोयले संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करते हुए राज्यों को उनकी जरूरत के अनुसार शीघ्र कोयला उपलब्ध करवाना चाहिए।

श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज देशभर के बिजली उत्पादन संयंत्र कोयले की कमी से जूझ रहे हैं। इस देशव्यापी संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करते हुए राज्यों को उनकी जरूरत के अनुसार शीघ्र कोयला उपलब्ध करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में, विशेषरूप से उतर भारत में बड़ा संकट है, अधिकांश राज्य बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क कर चुके हैं,ये संकट कितना बड़ा होगा कोई नहीं कह सकता,ऐसे वक्त में केंद्र की जिम्मेदारी बनती है कि तमाम राज्यों को संकट से निकाले।

उन्होंने कहा कि आने वाले त्यौहारों दशहरा एवं दिवाली और निकट भविष्य में किसानों की बिजली जरूरतों के मद्देनजर इस समस्या के शीघ्र समाधान से ही आमजन और किसान भाइयों को राहत मिल पाएगी।

जोरा

वार्ता

image