Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी की ओर से चादर पेश की गयी

मोदी की ओर से चादर पेश की गयी

अजमेर 26 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज अजमेर स्थित महान सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में चादर पेश की गयी।

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुखतार अब्बास नकवी ने श्री मोदी की ओर से गरीब नवाज के 808वें सालाना उर्स के मौके पीले रंग की मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन चैन, भाईचारे, एवं खुशहाली के लिये दुआ की।

श्री नकवी ने चादर पेश किये जाने के बाद श्री मोदी का संदेश पढ़ कर सुनाया।

इस अवसर पर श्री नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि-ख्वाजा साहब का संदेश विश्व शांति का प्रभावी संकल्प है। उन्होंने कहा कि एकता और सौहार्द की ताकत ही पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। हमें किसी भी स्थिति में भारत की इस ताकत को कमजोर नहीं होने देना है।

इस मौके पर नकवी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया गया। श्री नकवी के दुआगों सैय्यद अफशान चिशती ने चादर पेश करा जियारत कराई।

अनुराग रामसिंह

वार्ता

image