Friday, Apr 26 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने की बात उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता : तेजस्वी

लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने की बात उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता : तेजस्वी

पटना 03 अक्टूबर(वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे जाने के उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के आरोप को छोटे पुत्र तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने खारिज करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उन्हें बंधक बनाने की बात बहुत छोटी है।

नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री और फिर रेल मंत्री भी रहे। उन्होंने देश में दो प्रधानमंत्री भी बनाए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाया था । श्री लालू प्रसाद यादव की देश और बिहार में बड़ी पहचान है । उनको बंधक बनाने की बात उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती है।

गौरतलब है कि शनिवार को श्री यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद के एक कार्यक्रम में कहा था कि श्री लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है। उन्हें पटना नहीं आने दिया जा रहा है। राजद में कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं।

श्री तेज प्रताप यादव ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उनका इशारा अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और बड़ी बहन मीसा भारती की ओर था ।

शिवा सूरज

वार्ता

image