Friday, Apr 26 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जनता इस बार वोट की झाड़-फूंक से सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी : लालू

जनता इस बार वोट की झाड़-फूंक से सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी : लालू

पटना 03 जनवरी (वार्ता) चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में उनके मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले दिए गए बहुचर्चित बयान कि वह आवास में भूत छोड़ आए हैं को लेकर एक बार फिर गर्म हुई प्रदेश की राजनीति के बीच आज राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस बार वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी।

श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज ट्वीट कर कहा गया, “इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसख़ोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे है।”

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा, “ग़रीबों के खेवनहार (लालू प्रसाद यादव) जब वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था।”

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

More News
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image