Thursday, May 9 2024 | Time 02:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस दुर्घटना के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए: उमा

बस दुर्घटना के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए: उमा

सीधी, 19 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सीधी बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि इस दुर्घटना के जिम्मेदारो पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सुश्री भारती अपने अल्प प्रवास के दौरान सीधी पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में बस हादसे में 53 लोगों की हुयी मौत पर गहरा दुख जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होने की बात कही। उन्होंने मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर कहा कि शराब को पूर्ण रुप से बंद कराने के लिए सरकार को राजस्व की दूसरी व्यवस्था करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा की लोग स्वेच्छा से लोग शराब पीना छोड़ें।

सुश्री भारती पेंड्रा रोड से आज सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए निकली थीं। जहां आधे घंटे के लिए सीधी सर्किट हाउस में रुकी हुई थीं। इस दौरान सीधी सांसद रीती पाठक, चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सं बघेल

वार्ता

image