Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
खेल


होंडुरस में फुटबॉल मैच से पहले हुई हिंसा में तीन की मौत

होंडुरस में फुटबॉल मैच से पहले हुई हिंसा में तीन की मौत

तेगुसिगालपा, 18 अगस्त (वार्ता) होंडुरस की राजधानी तेगुसिगालपा में शनिवार को प्रथम श्रेणी फुटबॉल मैच से पहले हुईं हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन फुटबॉल खिलाड़ी सहित कई लोग घायल हो गये।

तेगुसिगालपा के नेशनल स्टेडियम में ओलिंपिया और मोतागुआ के बीच पांचवें दौर का मुकाबला खेला जाना था लेकिन मैच के आधे घंटे पहले अचानक से हिंसा हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार प्रतिद्वंद्वी टीम के प्रशंसकों ने मोतागुआ टीम की बस पर पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी जिसके बाद हिंसा शुरु हो गयी। मोतागुआ के अधिकारियों ने कहा कि इस हिंसा में पराग्वे के डिफेंडर रोबर्टो मोरेइरा, अर्जेंटीना के गोलकीपर जोनाथन रोउगीर और होंडुरस के इमिलिओ इजागुइरे शीशा टुटने के कारण घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। खिला़ड़ियों के स्वास्थ्य की हालांकि जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंसा के बाद स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों टीमों के समर्थकों के बीच टकराव हो गया जिसके कारण समर्थकों को वहां से हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोल छोड़ने पड़े।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 20 से 27 वर्ष के पुरुष शामिल हैं। इस हिंसा में अन्य 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं।

होंडुरस प्रोफेशनल फुटबॉल लीग ने बयान जारी कर कहा कि इस मैच को खिलाड़ियों, प्रशंसकों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।

होंडुरस की संचार मंत्री मारिया एंड्रिया मातामोरोस ने इस हिंसा की निंदा की और प्रशंसकों से अधिकारियों के प्रति सम्मान दिखाने की अपील की।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image