Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
image
राज्य


आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन और मौतें, 54 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन और मौतें, 54 नये मामले

विजयवाड़ा, 08 मई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से तीन और मौतें हो गई हैं जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के 54 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,887 हो गई है।

शुक्रवार को यहां एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार सुबह नौ बजे से लेकर आज सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस के 54 नये मामले आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,887 हो गई है।

कोरोना वायरस से दो मौतें कुरनूल जिले और एक विशाखापत्तनम में हुई हैं।

चौवन नये मामलों में अनंतपुर जिले में 16, विशाखापत्तनम जिले में 11, पश्चिम गोदावरी जिले में नौ, कुरनूल जिले में सात, कृष्णा जिले में छह, चित्तूर जिले में तीन, गुंटूर और विजयनगरम जिले में एक-एक मामले शामिल हैं।

कोरोना वायरस से अब तक हुई कुल 41 मौतों में, कुरनूल जिले में 14, कृष्णा जिले में 11, गुंटूर जिले में आठ, अनंतपुर जिले में चार, नेल्लौर जिले में तीन और विशाखापत्तनम में एक मौत हुई हैं।

अब तक सामने आये कुल 1,887 मामलों में कुरनूल जिले के 547, गुंटूर जिले के 374, कृष्णा जिले के 322, अनंतपुर जिले के 99, नेल्लौर और कडपा जिले के 96-96, चित्तूर जिले के 85, पश्चिम गोदावरी के 68, प्रकाशम जिले के 61, विशाखापत्तनम जिले के 57, पूर्वी गोदावरी जिले के 46, श्रीकाकुलम जिले के पांच और विजयनगरम जिले के चार मामले शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोरोना वायरस के 842 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 1,004 रोगियों का इलाज चल रहा है।

प्रियंका.श्रवण

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image