Friday, Apr 26 2024 | Time 08:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


40 संक्रमित मिलने से बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 800 के पार

40 संक्रमित मिलने से बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 800 के पार

पटना 12 मई (वार्ता) बिहार के खगड़िया जिले में 16, रोहतास में 13, मधुबनी में तीन, गोपालगंज में दो तथा पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, सीवान एवं सारण में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिलने से राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 801 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज अपराह्न आई जांच रिपोर्ट में खगड़िया जिले के अलौली में 16, 17, 20, 28, 30-30, 32, 35 और 38 वर्ष के नौ, बेलदौर में 28 वर्ष की महिला के अलावा 20-20 एवं 25 वर्ष के तीन युवक, चौथम में 19 और 24 वर्ष के दो एवं गोगरी में 12 वर्ष के एक किशोर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के चेनारी में 24 और 34 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा 22, 32 एवं 35 वर्ष के तीन पुरुष, संझौल में 16 और 21 वर्ष के दो, सासाराम में 48 वर्ष का एक, शिवन में 23 वर्ष का एक, कोचस में 33, 35, एवं 40 वर्ष के तीन, पिठफोड़वा में 25 वर्ष का एक युवक, मधुबनी जिले के खुटौना में 24 और 26 वर्ष के दो एवं घोघरडिहा में 34 वर्ष का एक तथा गोपालगंज जिले के पचदेवरी में 25 वर्ष का एक और हथुआ में 47 वर्ष का एक व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुआ है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image