Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि

अलवर, 26 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के अलवर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड विभाग की ओर से आज सुबह कंपनी बाग शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करके सलामी दी गई जबकि शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर में हुए कारगिल युद्ध के दौरान जांबाज सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध में विजय प्राप्त की। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया है।

एडीएम (प्रथम) रामचरण ने बताया कि शहीदों ने देश की रक्षा और सम्मान में अपने प्राण न्योछावर किये हैं, उनके त्याग को भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए हमें उन पर गर्व है। हम उनको सलाम करते हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध मे हिस्सा लिया और देश के लिये शहादत दी।

image