Friday, Apr 26 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 1942 के सात अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

बिहार में 1942 के सात अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

पटना, 11 अगस्त (वार्ता) शहीद दिवस के मौके पर आज 11 अगस्त, 1942 के आजादी के मतवाले सात अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शहीद स्मारक परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में 11 अगस्त 1942 को अंग्रेज सैनिकों की गोली से शहीद हुए उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र सिंह और राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया और उन्हें शत्-शत् नमन करते हुये उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, अमर शहीद स्व0 राजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुरेश देवी, उनके परिजन श्री संजय कुमार सिंह, स्व0 राम गोविंद सिंह के परिजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद राज्यपाल श्री चौहान और मुख्यमंत्री श्री कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष माल्यार्पण किया एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों को गाया।

उमेश.सूरज

वार्ता

image