Thursday, May 2 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर संसदीय सीट के लिए आज दो उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन

बस्तर संसदीय सीट के लिए आज दो उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन

रायपुर 22 मार्च(वार्ता)लोकसभा चुनावों के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एक मात्र संसदीय सीट बस्तर के हो रहे चुनाव में आज दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आयतु राम मंडावी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के रूप में फूल सिंह कचलाम ने आज अपना नामांकन पत्र जमा किया।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार काफी समय पूर्व घोषित कर दिया है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया हैं।

साहू

वार्ता

image