Friday, Apr 26 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1883 नये मामलों के साथ दो और मरीजों की मौत

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1883 नये मामलों के साथ दो और मरीजों की मौत

जयपुर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और बुधवार को 1883 नये मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या पांच हजार को पार कर गई वहीं दो और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 746 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में लगातार नये मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और आज जयपुर में 1138 नये मामले सामने आए जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 3246 हो गई। नये मामलों में जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भीलवाड़ा में 31, भरतपुर में 36, बीकानेर में 12, उदयपुर में नौ, प्रतापगढ़ में 34 , सीकर 36, उदयपुर में 28, गंगानगर में 21, चित्तौड़गढ़ में 13, सिरोही में 14, सवाईमाधोपुर में नौ, टोंक, नागौर, झालावाड़, करौली में चार-चार एवं हनुमानगढ़ एवं दौसा में तीन-तीन तथा बाड़मेर एवं धौलपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 11 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 60 हज़ार 453 हो गई।

प्रदेश में 48 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हज़ार 470 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5016 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 1138 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर में 584, अजमेर में 209, अलवर में 186, कोटा में 163, बीकानेर में 89, भीलवाड़ा में 82, भरतपुर में 70, प्रतापगढ़ में 63, उदयपुर में 60 एवं सीकर 58 तथा अन्य 15 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मृत्यु होने से जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1973 हो गई। इसी तरह जोधपुर में भी एक और मरीज की मौत हो जाने से जोधपुर में इसके मृतकों की 1104 हो गई जबकि प्रदेश में इससे मृतकों का आंकड़ा 8967 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 63 लाख 95 हजार 571 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

image