Friday, Apr 26 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर के परकोटा क्षेत्र में दो हजार रैण्डम सैम्पल लिये जायेंगे

जयपुर के परकोटा क्षेत्र में दो हजार रैण्डम सैम्पल लिये जायेंगे

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त परकोटा के सबसे अधिक प्रभावित रामगंज क्षेत्र में दो हजार से अधिक रेण्डम सैम्पल लेने के निर्देश दिये हैं।

श्री शर्मा मंगलवार को जयपुर में कोरोना प्रसार को रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिला कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों समीक्षा बैठक ले रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि इससे स्थिति की गंभीरता के आधार पर आगे निर्णय किए जा सकेंगे। उन्होंने शहर के परकोटे से बाहरी क्षेत्र में पाॅजिटिव मिले सभी व्यक्तियों के सम्पर्कों के शत प्रतिशत सैम्पल लेने के भी निर्देश दिये। साथ ही शहर की क्वारेंटाइन सुविधाओं के प्रबन्धन की भी समीक्षा करके आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

सुनील

वार्ता

image