Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:23 Hrs(IST)
image
खेल


एशिया कप 2018 की मेजबानी करेगा यूएई

एशिया कप 2018 की मेजबानी करेगा यूएई

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस साल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच इस सम्बन्ध में शुक्रवार को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष एवं यूएई के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान ने ईसीबी की ओर से तथा बीसीसीआई की ओर से कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी मौजूद थे।

इस मौके पर शेख बिन मुबारक ने कहा, “एशिया कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन करना यूएई के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले देशों के बहुत से लोग पहले से यहां रहते हैं और हम उनके सबसे पसंदीदा खेल उनके सामने लाकर खुद को बहुत ही गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यूएई में पहली बार क्रिकेट की इतनी बड़ी किसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हम एशिया कप 2018 को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।”

अमिताभ चौधरी ने कहा,“बीसीसीआई की ओर से यूएई में एशिया कप 2018 का आयोजन करने के लिए हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करते हैं। इस प्रतियोगिता में खेल की दुनिया के कुछ दिग्गज देश हिस्सा लेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट के प्रशंसक इस आयोजन का पूरा आनंद उठाएंगे।”

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, बंगलादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एशिया क्रिकेट परिषद क्वालीफायर टूर्नामेंट की विजेता टीम छठी प्रतियोगी के तौर पर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। इस टूर्नामेंट की शुरूआत अबु धाबी और दुबई में 15 सितम्बर से होगी और यह टूर्नामेंट 28 सितम्बर तक चलेगा।

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image