Friday, Apr 26 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पाठ्यक्रमों को अपडेट कर नवाचार अपनाते हुए शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र बनें विश्वविद्यालय-मिश्र

पाठ्यक्रमों को अपडेट कर नवाचार अपनाते हुए शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र बनें विश्वविद्यालय-मिश्र

जयपुर, 14 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति को ध्यान मे रखते हुए विद्यार्थियों के हित में समयानुरूप पाठ्यक्रम विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री मिश्र आज कोटा विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में कोटा के सभी विश्वविद्यालयों की र्प्रगति की समीक्षा बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा प्रस्तुत उनके पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों के सबंध में किए जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतिकरण भी देखा। श्री मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों एवं पदोन्नति के सबंध में समयबद्ध कार्यवाही करवाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के प्रस्तुतिकरण को देखकर कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालयों को ज्ञान के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करने के प्रयास करें। उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत राजभवन की पहल पर प्रारंभ गांव गोद लेकर उनके विकास और पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य स्तरों पर सामाजिक सहभागिता के के कार्यों की सराहना भी की।

श्री मिश्र ने विश्वविद्यालयों द्वारा तकनीकी और विज्ञान विषय के पाठ्यक्रमों को अंग्रेजी के साथ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में भी तैयार किए जाने पर बल दिया। उन्होंने पाठ्यक्रमों को रोजगारोन्मुखी करने और व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत की सोच को भी व्यावहारिक रूप में क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में निरंतर नवाचार अपनाते हुए कार्य किए जाये जिससे आने वाली पीढ़ियों को समय के अनुकूल शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो सके।

रामसिंह

वार्ता

image