Friday, Apr 26 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि से ग्रामीणों का इनकार, पुलिस ने निभाया फर्ज

कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि से ग्रामीणों का इनकार, पुलिस ने निभाया फर्ज

नैनीताल 15 मई (वार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और उन्होंने अंत्येष्टि से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मानवता का धर्म निभाकर बुजुर्ग को अंतिम विदाई दी।

दरअसल गंगोलीहाट के बुसैल गांव में सत्तर वर्षीय पीतांबर दत्त की तबियत बिगड़ गयी। शनिवार को बुजुर्ग की पत्नी अपने पति को अस्पताल उपचार के लिये ले जा रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बुसैल के ग्राम प्रधान दिनेश बल्लभ ने इसकी सूचना गंगोलीहाट पुलिस को दी।

पुलिस की ओर से वास्थ्य महकमे को इस प्रकरण से अवगत कराया गया और एक टीम को गांव भेजा गया। स्वास्थ्य महकमे की ओर से बुजुर्ग की तत्काल रैपिड एंटीजेंट जांच की गयी जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद ग्रामीण घबरा गये और उन्होंने बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से हाथ खींच लिये।

इसके बाद गंगोलीहाट पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम सामने आयी और उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बुजुर्ग को अंतिम विदायी दी। स्थानीय लोगों ने इस प्रकरण के बाद पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।

रवीन्द्र.संजय

वार्ता

image