Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में ग्रामीणों ने लॉकडाउन शुरु किया

अलवर में ग्रामीणों ने लॉकडाउन शुरु किया

अलवर, 12 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नोगाँवा कस्बे में कोरोना के आठ मरीज सामने आने के बाद ग्रामीणों ने खुद पांच दिन का लॉक डाउन करने का फैसला लिया है।

सूत्रों ने बताया कि यह लॅाक डाउन आज से शुरू हो गया। इस दौरान कस्बे की हर दुकान बंद रहेगीं। यहाँ तक कि मेडिकल की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सभी को पांच दिन तक घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। पांच दिन तक लॉक डाउन करने का फैसला शनिवार को व्यापारियों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कोरोना के मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि नोगाँवा कस्बे में जिस सरकारी कर्मचारी के यह कोरोना संक्रमण पाया गया उसी कर्मचारी के संपर्क में आने से बाद ही इतने मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा हरियाणा के फिरोजपुर झिरका निवासी महिला शिक्षक के परिजन कोरोना पोजेटिव आने के बाद नोगाँवा कस्बे में सरकारी कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है क्योंकि यह अध्यापिका नौगांवा के सरकारी स्कूल में ही अध्यापन का कार्य करती है। उधर कस्बे के बाजार बंद होने के बाद पूरा कस्बा सेनिटाइज किया जा रहा है।

जैन सुनील

वार्ता

image