Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
खेल


विनोद राय और इडुलजी को मिलेंगे 3.7 करोड़ रूपये

विनोद राय और इडुलजी को मिलेंगे 3.7 करोड़ रूपये

मुंबई, 23 अक्टूबर (वार्ता) सौरभ गांगुली के बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनने के साथ ही प्रशासकों की समिति (सीओए) का 33 महीनों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया और इसके अध्यक्ष विनोद राय तथा सदस्य डायना इडुलजी को इस कार्यकाल के लिये 3.7 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा।

राय और इडुलजी को जहां 3.7 करोड़ रूपये मिलेंगे वहीं इस साल सीओए के नये सदस्य बनने वाले रवि थोडगे को 1.08 करोड़ रूपये मिलेंगे। लेकिन इस समिति के शुरूआती दो सदस्यों रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये ने अपनी सेवाओं के लिये भुगतान लेने से इंकार कर दिया है। गुहा को अपनी सेवाओं के लिये 40 लाख रूपये और लिमये को 70 लाख रूपये मिलने थे। गुहा चार महीने के लिये और लिमये सात महीनों के लिये समिति के सदस्य रहे थे।

बीसीसीआई के संचालन के लिये सीओए को नियुक्त करने वाले उच्चतम न्यायालय ने समिति के सदस्यों की सेवाओं के लिये भुगतान करने का निर्देश दिया है। लेकिन गुहा का कहना है कि उनकी अंतर्रात्मा उन्हें यह भुगतान लेने की इजाजत नहीं देती है। सीओए का गठन जनवरी 2017 में किया गया था और चार सदस्यीय पैनल में राय और इडुलजी के अलावा गुहा और लिमये को शामिल किया गया था।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सीओए का यह आग्रह स्वीकार कर लिया था कि बीसीसीआई के नये पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए। बीसीसीआई ने सिफारिश की थी कि सीओए के प्रत्येक सदस्य को 2017 के लिये 10 लाख रूपये प्रति माह, 2018 के लिये 11 लाख रूपये प्रति माह और 2019 के लिये 12 लाख रूपये प्रति माह का भुगतान किया जाए जिसे सर्वाेच्च अदालत ने स्वीकार कर लिया था।

राज प्रीति

जारी वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image