SportsPosted at: Dec 11 2016 7:13PM ‘विराट’ दोहरे शतक से भारत जीत की दहलीज पर
मुंबई ,11 दिसंबर (वार्ता) कप्तान विराट काेहली (235) के रिकार्डतोड़ दोहरे शतक और उनकी जयंत यादव (104) के साथ आठवें विकेट के लिये रिकार्ड 241 रन की साझेदारी की बदौलत भारत चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंच गया। भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 631 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत को इस तरह पहली पारी में 231 रन की भारी बढ़त हासिल हुयी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में रविवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 47.3 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बना लिये। इंग्लैंड का अभी पारी से हार से बचने के लिये 49 रन बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट अभी शेष हैं। चौथे टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह कप्तान विराट के नाम रहा जिन्होंने 340 गेंदों पर 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 235 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। विराट ने इस तरह किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकार्ड भी बना दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज जयंत ने अपने तीसरे ही टेस्ट में अपना पहला शतक जमा दिया। जयंत ने 204 गेंदों पर 104 रन में 15 चौके लगाये।