Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यटकों का तिलक एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत

पर्यटकों का तिलक एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत

बीकानेर 27 सितम्बर (वार्ता) विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोमवार को जूनागढ़ में पर्यटकों को तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानूप्रताप ने बताया कि प्रातः जूनागढ़ के अग्र भाग, सूरसागर एवं गंगा राजकीय संग्रहालय में सघन स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कायक्रम में संगीतकार मोहम्मद जफर द्वारा ..फूल सजाऊँ झूम के गाऊं.. गीत को राजस्थानी लय में सगीतबद्ध कर प्रस्तुति दी गई, जिस पर तेलंगाना, तमिलनाडू एवं पंजाब से आए पर्यटकों ने झूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोकगायक असगर खां ने राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतति दी तथा साथी कलाकारों ने कालबेलिया एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

पर्यटन दिवस पर रेगिस्तान के जहाज उूंट को विभिन्न गहनों से सुसज्जित कर शामिल किया गया और बीकानेर की पारंपरिक झलक प्रस्तुत की गई।

संजय रामसिह

वार्ता

image