Friday, Apr 26 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उपचुनाव उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल दिल्ली भेजेंगे: बोम्मई

उपचुनाव  उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल दिल्ली  भेजेंगे: बोम्मई

बेंगलुरू, 02 अक्टूबर (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राज्य में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल केंद्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली भेजी जाएगी, जहां उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगनी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 अक्टूबर को दोपहर में अरुण सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में सिंदगी और हानागल विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवार तय किये जायेंगे। बैठक में उम्मीवारों का नाम तय करने के बाद उसे केंद्रीय नेतृत्व के पास अंतिम फैसला के लिए भेजा जायेगा।

रविवार को उपचुनाव के उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर अरूण सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

जानकारी के मुताबिक सिंदगी और हानागल विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का नाम तय हो चुका है। तय उम्मीदवारोें का नाम राज्य के कोर कमेटी के पास भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बोम्मई दोनों विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने को लेकर आशवस्त हैं। सिंदगी और हानागल विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने है।

मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए उपचुनाव बहुत बड़ी परीक्षा है क्योंकि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में पहली बार कोई चुनाव हो रहा है। हानागल विधानसभा मुख्यमंत्री बोम्मई का गृह क्षेत्र होने से केंद्रीय पार्टी नेताओं का इस सीट पर ध्यान जाना लाजिमी है। इस विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने में अहम किरदार के रुप में वह अपनी क्षमता काे दिखा सकते हैं।

गौरतलब है कि कि सिंदगी विधानसभा से चुने गये विधायक जेडीएस के एम सी मनगुली और हानागल से भाजपा विधायक सीएम उदासी की मौत के बाद दोनों सीट खाली हो गयी थी। जिस पर अब अगले 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।

उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) ने अपनी सीट बचाने के लिए कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस भी इस दौड़ में पीछे नहीं नजर आ रही है।

हानागल विधानसभा से कांग्रेस ने दो प्रत्याशियों का नाम हाई कमान को भेजा है। इसमें कांग्रेस के युवा नेता एम श्रीनिवास और मनोहर तहसीलदार शामिल है।

कांग्रेस उम्मीदवार एम श्रीनिवास 2018 में हुये विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव हार गये थे। इधर जनता दल(एस) ने पहले से ही हानागल सीट से नियाज शेख को उम्मीदवार चुन लिया है। सिंदगी सीट से अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है।

देव जितेन्द्र

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image