Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
खेल


विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिये ठोका रिकार्ड शतक

विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिये ठोका रिकार्ड शतक

ऑकलैंड, 23 मार्च (वार्ता) कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिये रिकार्ड 18वीं शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यहां ईडन पार्क में बारिश के कारण मैच रूकने तक 171 रन की बढ़त दिला दी।

न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बारिश और उस कारण से मैदान गीला होने के कारण खेल रूकने तक 92.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये। मैच रूकने तक मेजबान टीम की बढ़त छह विकेट शेष रहते 171 रन हो गयी है तथा बल्लेबाज़ हैनरी निकोल्स 49 रन और बीजे वाटलिंग 17 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को कल के तीन विकेट पर 175 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। ईडन पार्क पर हो रहे मैच में उस समय विलियम्सन (91) और निकोल्स(24) रन पर नाबाद थे। दोनों ने पारियों को आगे बढ़ाते हुये टीम चौथे विकेट के लिये 83 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को चार विकेट पर 206 के स्कोर तक ले गये।

कप्तान विलियम्सन ने मैच में 220 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली जो उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है। वह इससे पहले टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो के 17-17 टेस्ट शतक की बराबरी पर थे। लेकिन इस शतक के साथ उन्होंने अपने नाम नयी उपलब्धि जोड़ ली। विलियम्सन ने दूसरे दिन के खेल के 35 मिनट बाद ही सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्हें फिर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा कर चौथा और दिन का एकमात्र विकेट निकाला।

दूसरे छोर पर निकोल्स ने 143 गेंदों में तीन चौके लगाकर नाबाद 49 रन बनाये और मैच रूकने तक वाटलिंग(17) के साथ पांचवें विकेट के लिये 23 रन की अविजित साझेदारी कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 53 रन पर तीन विकेट लिये जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला।

इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 90 मिनट के खेल में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी जो उसका 131 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है।

प्रीति

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image