Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
खेल


2023 विश्व कप जीतना अंतिम लक्ष्य: वार्नर

2023 विश्व कप जीतना अंतिम लक्ष्य: वार्नर

मेलबोर्न, 13 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि भारत में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाला विश्व कप जीतना उनका अंतिम लक्ष्य है।

अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले वार्नर 2019 विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया हालांकि सेमीफ़ाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

2015 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य वार्नर ने कहा, “समय के साथ टांगें कमजोर हो जाती है। वर्तमान में मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि इसी तरह आगे भी विकेटों के बीच में दौड़ता रहूंगा। 2023 विश्व कप ही मेरा अंतिम लक्ष्य है।”

सलामी बल्लेबाज ने इसके अलावा संकेत दिया कि वह 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे ताकि नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

उन्होंने कहा, “लगातार दो साल टी-20 विश्व कप होना है और मैंने अपने करियर की शुरुआत टी-20 क्रिकेट से ही की थी और मेरा मानना है कि नए खिलाड़ियों का टीम में आना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस तरह से उन्हें इस स्तर पर खेलने का अनुभव हो जाता है।”

बाएं के हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मैं खुशकिस्मत था कि मुझे टी-20 क्रिकेट में मौका मिला और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आधार या प्लेटफार्म है जिसमें युवा खिलाड़ी दबाव महसूस कर सकते है और खेल के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम देख रहे है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में काफी सारे युवा खिलाड़ी आ रहे है और उनके लिए जगह बनाना बेहद महत्वपूर्ण है।”

जतिन राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image