Friday, Apr 26 2024 | Time 16:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हाड कंपकपाने वाली सर्दी

जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हाड कंपकपाने वाली सर्दी

जयपुर 30 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में हाड कंपकपाने वाली सर्दी का कहर जारी है, जिससे सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से नीचे दर्ज किया गया जबकि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

जयपुर में सर्दी के इस मौसम में अब तक सोमवार सुबह सबसे ठंडा रहा। कड़ाके की ठंड एवं कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी तरह अन्य स्थानों पर पर तेज ठंड एवं कोहरे के कारण लोग परेशान रहे और अलाव लगाकर इससे बचने का प्रयास करते रहे। उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर 1964 को जयपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस बार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए तापमान धीरे धीरे इस और बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा जबकि अधिकतम तापमान पांच डिग्री कमी के साथ 17़ 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से 0़ 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम था। सीकर जिले के फतेहपुर में पिछले चार-पांच दिनों के बाद न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से ऊपर आ गया और वहां न्यूनतम तापमान 0़ 5 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा झुंझुनूं जिले के पिलानी में न्यूनतम तापमान 1़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। वनस्थली में 2.2, बीकानेर में 2़ 6, अलवर में 3.2, अजमेर एवं जैसलमेर में 3.4, सवाईमाधोपुर में 3.6 उदयपुर के डबोक में 3.3 कोटा चार, गंगानगर में 5़ 5, तथा जोधपुर में सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन तक कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर के जारी रहने तथा प्रदेश में कई स्थानों पर एक और दो जनवरी को हल्की वर्षा होने की संभावना है।

जोरा

वार्ता

image