Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के आवासीय विद्यालय के लिए तेजी से करें काम : नीतीश

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के आवासीय विद्यालय के लिए तेजी से करें काम : नीतीश

पटना 19 सितंबर (वार्ता) समाज के हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने के लिए तेजी से काम करने का आज निर्देश दिया।

श्री कुमार ने यहां अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए साइट विजिट करा लें और संवेदनशीलता के आधार पर स्थल का चयन करें। छात्रावास के चारों तरफ मजबूत एवं ऊंची बाउंड्री बनायी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासीय विद्यालय भवन की डिजायन आकर्षक हो। छात्र-छात्राओं के आवास के बीच कर्मचारियों के आवास भी बनाये जाएं। छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान की भी व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति भी ससमय हो ताकि आवासीय विद्यालय बनते ही अध्यापन कार्य हो सके। यहां छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिले, जिससे यह आदर्श आवासीय विद्यालय के रुप में स्थापित हो सके।

सूरज

जारी (वार्ता)

image