Friday, Apr 26 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सौभाग्य योजना जैसा कार्य अन्य योजना में भी करें-प्रियव्रत

सौभाग्य योजना जैसा कार्य अन्य योजना में भी करें-प्रियव्रत

भोपाल, 05 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' में अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिस तरह कार्य किया, उसी तरह अन्य योजना में भी करें।

श्री सिंह ने यह बात सौभाग्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना का लक्ष्य निर्धारित समय 31 दिसम्बर, 2018 से 2 माह पहले 31 अक्टूबर को ही पूरा कर लिया गया। उन्होंने फील्ड में काम करने वाले चीफ इंजीनियर से लेकर लाइनमेन तक को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में जो कमियाँ रह गयी हैं, उन्हें भी दूर करें। उन्होंने कहा कि लाइनमेन के पद पर नयी भर्ती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों और लंबी विद्युत लाइनों में फाल्ट की समस्या के निदान के रास्ते भी निकालें। उन्होंने कहा कि निदान सुझाने वाले को पुरस्कृत भी किया जाये। ऊर्जा विभाग हर व्यक्ति से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों का उपयोग कर विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति और इंदिरा किसान ज्योति योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। गौरतलब है कि सौभाग्य योजना में भारत सरकार द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 100-100 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक संजय गोयल ने बताया कि सौभाग्य योजना में प्रदेश में 19 लाख 84 हजार 264 परिवारों को रोशनी मिली। इनमें से मध्य क्षेत्र में 7 लाख 85 हजार 233, पूर्व क्षेत्र के 7 लाख 94 हजार 747 रुपये और पश्चिम क्षेत्र के 4 लाख 4 हजार 284 घरों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया।

समारोह में मध्य क्षेत्र की प्रथम डीसी होशंगाबाद ग्रामीण के जूनियर इंजीनियर सतीश पटेल और लाइन इंस्पेक्टर गेंदालाल मीणा को सम्मानित किया गया। इसी तरह पूर्व क्षेत्र के प्रथम डीसी लबर्रा के जूनियर इंजीनियर आर.के. बोपचे और पश्चिम क्षेत्र के प्रथम डीसी नारायणगढ़ के जूनियर इंजीनियर निमिषनाथ तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया। योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार के लिये मध्य क्षेत्र के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।

नाग

वार्ता

image