Friday, Apr 26 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में विश्व का पहला पांच दिवसीय मुस्लिम योग शिविर शुरू

उत्तराखंड में विश्व का पहला पांच दिवसीय मुस्लिम योग शिविर शुरू

देहरादून, 20 नवम्बर(वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत कोटद्वार में भारत सहित विभिन्न देशों के पांच सौ से अधिक मुस्लिम महिलाओं, पुरुषों ने बुधवार को एक साथ योग शिविर में प्रतिभाग किया।

कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आज विश्व का प्रथम पांच दिवसीय मुस्लिम योग साधना शिविर का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया और कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किये जाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि योग हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं। योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है। शास्त्रों में लिखा है कि हर वनस्पति में कोई न कोई औषधीय तत्व होता है, हर मनुष्य में कोई ना कोई गुण होता है और हर अक्षर में मंत्र की शक्ति होती है। वनस्पतियों में औषधीय तत्वों को पहचानने की आवश्यकता है।

श्री रावत ने कहा कि आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों में योग शिक्षकों की मांग हो रही है। योग हमारे ऋषि मुनियों की सैंकड़ों वर्षों की साधना का परिणाम है। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया की परिकल्पना भारतीय संस्कृति की देन है। उन्होंने कहा कि सब को निरोग बनाने का काम भारत देश कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप से मनाया जाता है। योग को आज पूरी दुनिया अपना रही है। योग धर्म और पूजा पद्धति से हटकर है। ये सबको निरोग करने तथा सबको जोड़ने का माध्यम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोटद्वार के कण्वाश्रम को ‘आईकोनिक डेस्टीनेशन’ में शामिल किया है। इससे यहां का विकास होगा और पर्यटन गतिविधियां बढेंगी। राज्य सरकार भी कण्वाश्रम के विकास के लिए तत्पर है।

आयुष मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने मुस्लिम योग शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस योग शिविर के माध्यम से पूरे विश्व में एक संदेश जाएगा। योग को धर्म से जोड़ना गलत है। यह विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। योग सभी को जोड़ता है।

इस अवसर पर इन्द्रेश कुमार, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद, गुरूकुल महाविद्यालय के संस्थापक डाॅ. विश्वपाल जयंत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

सं. उप्रेती

वार्ता

image