Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में कोरोना से एक और मौत, 276 नए पॉजिटिव मामले

अलवर, 23 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले में कोरोना संक्रमण से एक वृद्धा की मौत हो गयी जबकि 276 नये मामले सामने आये।
मोहल्ला अखेपुरा निवासी 90 वर्षीय बिस्सो 20 नवंबर की शाम को सामान्य अस्पताल में भर्ती हुई थी। रविवार को कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
उधर, सोमवार को जयपुर से जारी जांच रिपोर्ट में अलवर जिले में 276 संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही यहां एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 1035 हो गई है।
त्योहारी सीजन में लोगों की लापरवाही और निडरता ने कोरोना वायरस को फिर सिर उठाने का मौका दे दिया है। दिनों-दिन बढ़ रहे पॉजिटिव मामलों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि अलवर सहित प्रदेश के जनजीवन पर कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। 4 महीने पूर्व की तरह अलवर के बाद भिवाड़ी पर भी कोरोना का साया फिर मंडराने लगा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अलवर सिटी एरिया में 120, भिवाड़ी में 53, मुंडावर ने 21, बहरोड में 15 एवं खेड़ली में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह तिजारा एवं किशनगढ़ में 9-9, शाहजहांपुर में 8, लक्ष्मणगढ़ में 7, राजगढ़ में 6, मालाखेड़ा एवं थानागाजी में 5-5, कोटकासिम में 4 एवं बानसूर में 2 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। फिलहाल 915 एक्टिव पेशेंट होम आइसोलेशन में एवं 108 व्यक्ति अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। सोमवार को 91 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से मुक्ति मिल गई है।
जैन सुनील
वार्ता
image