Friday, Apr 26 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 303 हुए

विजयवाड़ा, 06 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 303 हो गए जबकि छह लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
यहां सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 37 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 18 कुरनूल, आठ नेलौर, पांच डब्ल्यूजी और चार कडापा जिले के हैं। 37 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 303 पहुंच गए हैं।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और कोरोना के हालात पर चर्चा की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सोमवार तक 266 मामले थे जिसमें से 243 लोग मरकज से आए थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि क्वारेंटीन और आइसोलेशन सेंटर अच्छे गुणवत्ता वाले होने चाहिए। इस बैठक में कृषि उत्पादन, मार्केटिंग और मूल्य निर्धारण पर भी चर्चा हुई।
शोभित
वार्ता
image