Saturday, Apr 27 2024 | Time 19:34 Hrs(IST)
image
दुनिया


आईएस आतंकवादियों ने अपने भर्ती अड्डे अफगानिस्तान से बाहर किये स्थानांतरित

काबुल, 28 मार्च (वार्ता) आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने प्रशिक्षण और भर्ती केंद्रों को अफगानिस्तान से बाहर स्थानांतरित कर दिया है।
कतर में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने गुरुवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि तालिबान लड़ाके पूर्वी और उत्तरी अफगानिस्तान में आईएस आतंकवादियों को उनके ठिकानों से खदेड़ने में कामयाब रहे। आईएस आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान तालिबान आंदोलन ने 2,000 से अधिक लड़ाकों को खो दिया।
शाहीन ने कहा “लेकिन अब , आज़ादी के बाद (2021 में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद) हमने उन क्षेत्रों में उन्हें ख़त्म कर दिया है। वे अब वहां नहीं हैं, और अफ़ग़ानिस्तान में कोई प्रशिक्षण केंद्र, भर्ती केंद्र या धन उगाहने वाले केंद्र नहीं हैं। वे अगर हैं, भी तो छिपे हुए हैं, और वह अपने केंद्र अफगानिस्तान के बाहर ले गये हैं।”
सोनिया, यामिनी
वार्ता
image