Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


आजाद को जम्मू हवाई अड्डे से वापस किया गया

आजाद को जम्मू हवाई अड्डे से वापस किया गया

जम्मू, 20 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और फिर उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार श्री आजाद आज दोपहर दिल्ली से जम्मू विमान से आए थे। यहां हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें रोका गया। उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया और शाम को गो एयर के विमान से वापस दिल्ली भेज दिया गया।

श्री आजाद यहां पार्टी के सदस्यों से मुलाकात करने के लिए आए थे।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने ‘यूनिवार्ता’को बताया कि श्री आजाद खुद को हिरासत में लिये जाने को लेकर गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह दावा कर रही है कि जम्मू में शांति हैं तो उन्हें हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?

गौरतलब है कि इससे पहले आठ अगस्त को श्री आजाद को जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी (जेकेपीसीसी) प्रमुख गुलाम अहमद मीर के साथ श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया और फिर वहां से उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया।

 

image