Friday, Apr 26 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने भोपाल और बैतूल के दो मामलों में लिया संज्ञान

भोपाल, 16 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल तथा बैतूल के दो अलग-अलग मामले में संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन तलब किया है।
आयोग की ओर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल शहर के संतनगर में साफ-सफाई के अभाव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग जाने के कारण रहवासियों को हो रही परेशानी एवं बीमारियों के मद्देनजर संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा गया है।
इसी तरह बैतूल जिले की एक निजी बिल्डिंग में संचालित हो रहे ड्रीम इंडियन स्कूल टिकारी द्वारा भवन का किराया नहीं देने पर स्कूल में ताला जड़ने के मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, बैतूल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
बघेल
वार्ता
image