Friday, Apr 26 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ईवीएम पर सियासी दलों की शंकाओं, संदेह को दूर करने की मांग

देहरादून, 22 मई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने चुनाव आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सियासी दलों की शंकाओं और संदेह को दूर करने के लिए पारदर्शिता के साथ पहल करने की मांग की।
श्री नवप्रभात ने कहा कि ईवीएम के अनधिकृत संचालन, परिवहन की पुख्ता शिकायतें मिली हैं, इनका निदान आयोग ने नहीं किया। उन्होंने वीवीपैट के दुरुपयोग का भी अंदेशा जताया है।
राज्य की पांच में से चार संसदीय सीटों के छह बूथों पर ईवीएम मशीनों पर मॉक पोल के बाद रिकॉर्ड हटाए बगैर ही पूरी मतदान करा दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद निर्वाचन आयोग ने इन मशीनों को मतगणना से हटाकर केवल वीवीपैट से ही मतगणना पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जहां मॉक पोल पर वीपीपैट मशीनों का इस्तेमाल हुआ है, वहां बूथ में पड़े कुल मतों के आधार पर इनकी गिनती की जाएगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image