Friday, Apr 26 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


उत्तर कश्मीर के कई सदूरवर्ती इलाकों का घाटी से संपर्क टूटा

श्रीनगर ,25 नवंबर (वार्ता) उत्तर कश्मीर के केरन, केरनाह, तंगधार और माचिल शहर सहित कई सदूरवर्ती और दूरदराज के गांवों का हिमपात के बाद सड़कों पर फिसलन के कारण लगातार तीसरे दिन बुधवार को घाटी के बाकी हिस्सों से संपर्क टूटा रहा।
इस दौरान सीमांत शहर गुरेज और बांदीपोरा के आसपास के इलाकों में तीन से चार फुट बर्फ जमा होने के कारण 14 नवंबर से घाटी के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है।
कुपवाडा के पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने यूनीवर्ता को बताया कि ताजा हिमपात होने से सड़कों पर बर्फ जमने के कारण फिसलन की वजह से लगातार तीसरे दिन बुधवार को माचिल, केरनाह, केरन और तंगधार शहर सहित दूरदराज और सूदरवर्ती गांवों तक संपर्क टूटा हुआ है।”
उन्होंने कहा कि साधना टॉप में कल रात 1.5 फुट ताजा हिमपात हुआ जबकि फिरकियान और जेड गली दर्रे पर आठ इंच बर्फ गिरी है। पिछले तीन दिनों के दौरान इन सड़कों पर लगभग तीन से चार फुट बर्फ जमा हो गयी है। रात का तापमान शून्य होने के कारण सड़कों पर बर्फ जम गयी है। जिसे हटाने में बाधा पहुंच रही है।
बांदीपोरा जिला मुख्यालय के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट गुरेज़, नीरू और कई अन्य इलाकों को जोड़ने वाले राजदान दर्रे में रविवार रात से रुक-रुक कर हो रहा ताजा हिमपात भी बर्फ को हटाने के काम में बाधा पहुंचा रहा है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
image