Saturday, Apr 27 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उदयपुर में पहले दिन एक प्रत्याशी ने दाखिल किये चार नामांकन

उदयपुर, 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिये पहले दिन एक प्रत्याशी ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले दिन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मन्नालाल रावत के तौर पर चार नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।
श्री पोसवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया चार अप्रैल तक चलेगी।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image