Friday, Apr 26 2024 | Time 13:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एक करोड़ की अष्टधातु निर्मित राम-जानकी की मूर्तियां चोरी

एक करोड़ की अष्टधातु निर्मित राम-जानकी की मूर्तियां चोरी

छपरा 13 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव स्थित मठ से चोरो ने अष्टधातु निर्मित दो मूर्तियां चुरा ली।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चोरो ने कल देर रात भागलपुर गांव स्थित मठ में धावा बोला। इसके बाद चोर मठ का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और भगवान राम और मां जानकी की अष्टधातु निर्मित 15 किलोग्राम की मूर्तियां चुराकर फरार हो गये। चोरी की गयी मूर्तियों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।

सूत्रों ने बताया कि आज सुबह जब पुजारी मठ पहुंचा तो मठ के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया और मूर्तियों को गायब पाया। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

सं प्रेम

वार्ता

image