Saturday, Apr 27 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन 28 मार्च से

कोटा 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट के लिए 28 मार्च से नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 28 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही निर्वाचन विभाग ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। इसके लिए विभिन्न दल तैनात किए गए हैं। उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो व्यूईंग टीम, लेखादल इस कार्य के लिए तैनात हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 7 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 7 लेखा दल, 12 वीडियो निगरानी दल, 10 वीडिया व्यूईंग टीम, 54 उड़नदस्ता दल तथा 54 स्थैतिक निगरानी दल गठित किए गए हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखे हुए हैं।
सं रामसिंह सैनी
वार्ता
image