Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटड़ा में गतिमान प्रशासन शिविर का आयोजन 17 फरवरी से

उदयपुर 08 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में मिशन कोटड़ा अंतर्गत राजकीय योजनाओं से अंतिम वंचितों को शत-प्रतिशत जोड़ने एवं लाभ प्रदान करने के लिए पंचायत समिति कोटड़ा में गतिमान प्रशासन हाईटेक बस के शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष के अनुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन पंचायतवार किया जाएगा। इसके तहत 17 फरवरी को भूतवड़, उखलियात, मालवा का चौरा, पिपली खेड़ा एवं उपलावास पंचायत के लिए मालवा का चौरा पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित होगा। वहीं 24 फरवरी को चापा की नाल, मेवाड़ों का मठ व डांग पंचायत के लिए मेवाड़ो का मठ में, तीन मार्च को बेकरिया एवं बांकावास पंचायत के लिए बेकरिया में, 10 मार्च को क्यारी, लोहारचा एवं तेजा का वास के लिए लोहारचा में, 17 मार्च को गोगरुद, घाटा, पालछा व पीपला के लिए गोगरूद में, 24 मार्च को खान, मेरपुर, तिलोई एवं पावटीकला के लिए मेरपुर में, 31 मार्च को जुनापादर, जुड़ा व दाड़मिया के लिए जुड़ा में, 10 अप्रेल को जोगीवड़, कउचा, बिलवन व डिंगावरी कला के लिए जोगीवड़ में, 17 अप्रेल को पाथरपाड़ी, ढेडमारिया व गउपीपला के लिए ढेडमारिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 21 अप्रेल को बडली, खाखरिया व उमरिया के लिए बडली में, 28 अप्रेल को महाड़ी, देहरी व सावन का क्यारा के लिए महाड़ी में, 5 मई को मामेर, मेडी, सड़ा, गुरा, बुढिया व मण्डवाल के लिए मामेर में, 12 मई को बेडाधर, महाद व खोखरा के लिए महाद में, 19 मई को सामोली, खुणा व तिलरवा के लिए तिलरवा में, 26 मई को कुकावास, झेड़, माण्दव़ा, बाखेल व कोदरमाल के लिए बाखेल में, 2 जून को खजुरिया, बिकरनी, रूजियाखुणा व सुलाव के लिए बिकरनी में, नौ जून को नयावास, वागावत, धधमता एवं कोलिया के लिए नयावास में तथा 16 जून को कोटड़ा, लाम्बाहल्दू, निचलीसुबरी एवं गांधीसरणा के लिए कोटड़ा पंचायत में शिविर आयोजित होगा।
रामसिंह
वार्ता
image