Friday, Apr 26 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुम्भ पर्व में देवी-देवताओं की डोली, प्रतीक चिह्नों को शामिल करने की मांग

कुम्भ पर्व में देवी-देवताओं की डोली, प्रतीक चिह्नों को शामिल करने की मांग

देहरादून, 21 नवम्बर (वार्ता) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री आवास में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय यात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की और वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ में राज्य के देवी-देवताओं की डोली एवं प्रतीक चिह्नों को सम्मिलित करने का अनुरोध किया।

समिति के संरक्षक विद्या दत्त रतूड़ी ने श्री त्रिवेन्द्र से शिष्टाचार भेंट के दौरान विगत वर्षों 2010 और 2016 में आयोजित कुम्भ पर्वों की भांति ही वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ पर्व में राज्य के देवी-देवताओं की डोली एवं प्रतीक चिह्नों को सम्मिलित करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने समिति को इस हेतु शासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय यात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी, बंशीधर पोखरियाल, द्वारिका प्रसाद, भगवान सिंह रांगड़ एवं आशाराम व्यास सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

सं. उप्रेती

वार्ता

image