Friday, Apr 26 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना से दुनिया की 0.088 प्रतिशत आबादी प्रभावित

कोरोना से दुनिया की 0.088 प्रतिशत आबादी प्रभावित

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर आज पूरे विश्व में हायतौबा मची हुई है लेकिन वास्तविकता यह है कि दुनिया की कुल आबादी के महज 0.088 प्रतिशत लोग ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

विश्व की आबादी लगभग 7.78 अरब है जिनमें कोरोना संक्रमितों की माैजूदा संख्या 68.90 लाख है जो आबादी का लगभग 0.088 प्रतिशत है और लगभग चार लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है जो कुल जनसंख्या का 0.005 फीसदी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 6889889 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 399642 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 3085326 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय विश्व में 3404921 सक्रिय मामले हैं यानी कुल आबादी का केवल 0.043 प्रतिशत ही कोरोना के मरीज हैं।

दूसरी तरफ, वर्ष 1918-1919 के दौरान दुनिया भर में फैली 20वीं सदी की सबसे घातक महामारी इन्फ्लुएंजा से अनुमानतः 50 करोड़ लोग संक्रमित हुए थे और करीब पांच करोड़ की मौत हो गई थी। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ ऐंड ह्यूमन सर्विसेज की एक शाखा सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन की वेबसाइट के मुताबिक, तब मृतकों में करीब 6.75 लाख तो अकेले अमेरिका के ही थे। उस समय दुनिया की आबादी भी महज लगभग 170 करोड़ थी। जाहिर है, उस समय इन्फ्लुएंजा से संक्रमितों की संख्या दुनिया की आबादी का 29.4 फीसदी और मृतकों की लगभग तीन प्रतिशत थी।

संजय, यामिनी

जारी वार्ता

image