Friday, Apr 26 2024 | Time 16:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोहिमा में चौथे दिन सड़कों से नदारद रही टैक्सियां

कोहिमा 17 फरवरी (वार्ता) नागालैंड की राजधानी कोहिमा में रविवार चौथे दिन सड़कों पर टैक्सियाें के नहीं चलने से यात्रियाें, विशेष रूप से कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, चर्च जाने वालों और काराेबारियाें को भारी परेशानियों को समाना करना पड़ा।
इस हिल स्टेशन में टैक्सी ही लोगों के आने जाने का साधन है लेकिन प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
कोहिमा में 14 फरवरी की शाम को टैक्सी चालकों और निजी पार्टी के बीच हाथापाई होने से टैक्सी चालकों ने विरोध स्वरूप 14 फरवरी से सड़कों पर टैक्सियां चलाना बंद कर दिया।
सूत्रों के अनुसार 14 फरवरी की शाम को तिनपति और हाई स्कूल जंक्शन क्षेत्र में कुछ टैक्सी चालकों की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी थी, जिसके बाद टैक्सी चालक हड़ताल पर चले गये। शहर के कुछ निश्चित मार्गों पर बस सेवा चलती है लेकिन रविवार होने के वजह से सुबह से कुछ मार्गों में बसें नहीं चली और अधिकतर लोगों को पैदल चलकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
इस बीच जिला प्रशासन भी आम लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए चुप्पी साधे है और कोहिमा पुलिस भी हाथापाई के कारणों की जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई तत्परता नहीं दिखा रही है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image