Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कर्ज से परेशान परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या

जमुई 18 सितंबर (वार्ता) बिहार के जमुई जिले में बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में कर्ज से परेशान एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कर ली है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने आज यहां बताया कि कर्ज के काारण मुकेश साव (32) मानसिक रूप से काफी परेशान रहा करता था। कर्ज चुकाने का कोई उपाय न देखकर मुकेश ने कल रात खाने में जहर मिला दिया। परिवार के अन्य सदस्यों ने जहर मिला खाना खाया और निद्रा अवस्था में मुकेश समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
श्री सिंह ने बताया कि अन्य मृतकों में मुकेश की पत्नी कौशल्या देवी (28) और उसकी आठ साल की पुत्री अनुराधा कुमारी शामिल है। उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि इस घटना में ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का कोई दोषी नहीं है बल्कि इसके लिए वह खुद जिम्मेवार है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर प्रत्येक बिंदु से मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सं सूरज
वार्ता
image