Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


घोषणा पत्र में किये वायदे के तहत फिल्मसिटी खोलने की मांग

उदयपुर,17 सितम्बर (वार्ता) अखिल राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राज्य में फिल्मसिटी खोलने के किये गये वादे की याद दिलाते हुए इसके लिये मुख्यमंत्री को कहने का आग्रह किया है।
समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में राज्य में फिल्मसिटी खोलने का वायदा किया गया था।
उन्होंने बताया कि समिति पिछले कई वर्षो से उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के लिए संघर्षरत है। शहर में फिल्मसिटी की स्थापना जल्द से हो एवं फिल्मसिटी के लिए उदयपुर शहर में भूमि आवंटित करवायी जाय ताकि शहर में रोजगार एवं राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि इस उदयपुर शहर में बीते चालीस वर्षो में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी, एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अनेक टी.वी. धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम में उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चुका है। इसके बावजूद उदयपुर शहर को फिल्म सिटी की पहचान नहीं मिल पाई है।
रामसिंह
वार्ता
image