Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
खेल


चोटिल भुवनेश्वर वनडे सीरीज से बाहर

चोटिल भुवनेश्वर वनडे सीरीज से बाहर

चेन्नई, 13 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ग्रोइन चोट के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ वेस्ट इंडीज के खिलाफ 15 दिसम्बर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को लाये जाने की संभावना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या टीम प्रबंधन की तरफ से इस सन्दर्भ में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

समझा जाता है कि भुवनेश्वर को यह चोट विंडीज के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में लगी थी जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। उनकी चोट के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन यह हैमस्ट्रिंग चोट नहीं है जिससे भुवी इस साल विश्व कप के दौरान परेशान रहे थे। भुवनेश्वर ने शुक्रवार को भारत के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया।

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पहले वनडे के स्थल चेन्नई में शुक्रवार को संवाददाता सम्मलेन में भुवी की चोट के बारे में ज्यादा नहीं बताया। उन्होंने इतना ही कहा कि टीम फिजियोथेरेपिस्ट से विचार विमर्श करने के बाद मीडिया बयान जारी किया जाएगा।

समझा जाता है कि चयनकर्ता भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ से अंतिम फैसले का इन्तजार कर रहे हैं जिसके बाद भुवनेश्वर की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा की जायेगी।

इस बीच जबरदस्त फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह एकदिवसीय सीरीज़ के लिये टीम में शामिल कर लिया गया है। धवन को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुये बायें घुटने में गहरा कट लग गया था। धवन इसी कारण से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर रहे थे जिसमें संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल किया गया था।

राष्ट्रीय टीम में शामिल किये जाने के बाद मयंक 17 दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी मैचों के दूसरे राउंड में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह इस वर्ष लगातार दूसरा मौका है जब मयंक को वनडे टीम में किसी खिलाड़ी की जगह शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह विश्वकप में जगह मिली थी जिन्हें अंगूठे में चोट लगी थी।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image