Sunday, May 5 2024 | Time 11:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चौथे चरण के अंतिम दिन 43 अभ्यर्थियों ने भरे 71 नाम निर्देशन पत्र

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुयी। चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिन 43 अभ्यर्थियों ने 71 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। चौथे चरण में कुल 101 अभ्यर्थियों द्वारा 154 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है चौथे चरण के नामांकन भरने के अंतिम दिन तक लोकसभा क्षेत्र देवास (अजा) में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र, उज्जैन (अजा) में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र, मंदसौर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र, रतलाम (अजजा) में 15 अभ्यर्थियों द्वारा 24 नाम निर्देशन पत्र, धार (अजजा) में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र, इंदौर में 26 अभ्यर्थियों द्वारा 33 नाम निर्देशन पत्र, खरगौन (अजजा) में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र एवं खण्डवा में 14 अभ्यर्थियों द्वारा 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी।
बघेल
वार्ता
More News
महाजन के बयान के बाद इंदौर के मुद्दे को फिर से उठाया कांग्रेस ने

महाजन के बयान के बाद इंदौर के मुद्दे को फिर से उठाया कांग्रेस ने

05 May 2024 | 10:28 AM

इंदौर/भोपाल, 05 मई (वार्ता) इंदौर से सांसद रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता श्रीमती सुमित्रा महाजन के इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के ऐन वक्त पर अपना नाम वापस लेने के मुद्दे पर सार्वजनिक बयान के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे एक बार फिर से बड़ा मुद्दा बना लिया है।

see more..
राजगढ़ से लगभग 30 साल बाद दिग्विजय उतरे हैं चुनावी मैदान में

राजगढ़ से लगभग 30 साल बाद दिग्विजय उतरे हैं चुनावी मैदान में

05 May 2024 | 9:35 AM

राजगढ़, 05 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश का अपेक्षाकृत शांत और छोटा जिला राजगढ़, संसदीय क्षेत्र के तौर पर इस बार देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है, इसका कारण है कि लगभग 30 साल बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां से एक बार फिर लोकसभा के चुनावी मैदान में कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

see more..
image